Most Dangerous tree in the world. The Tree of Death

क्या आप दुनिया के सबसे ज़हरीले पेड़ को जानते हैं?"



Manchineel tree 



इसका नाम है – मैंशीनील।

दिखने में आम पेड़ जैसा, फल सेब की तरह, लेकिन ज़हर इतना कि जान भी जा सकती है।


फ्लोरिडा और कैरेबियन में पाया जाने वाला ये पेड़ छूने से जलन देता है, और बारिश में इसके नीचे खड़े हो जाओ तो शरीर पर छाले पड़ जाते हैं।


अगर इसकी लकड़ी जलाओ... तो धुआं आपकी आंखों की रोशनी भी छीन सकता है।


इसे कहते हैं – Tree of Death यानी मौत का पेड़।


तो अगली बार किसी अनजान तटीय पेड़ के नीचे खड़े होने से पहले... ज़रा सोचिएगा। 🌳☠️


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*