Big rail accident in India detail भारत में हुए सबसे बड़े रेल हादसों के बारे में जानकारी दी गई है।
दोस्तों आज हम आपको भारत में हुए सबसे बड़े रेल हादसे के बारे में जानकारी देगे। य़ह वह हादसे है जो भारत मे एक बुरी यादे बन कर रह गए हैं।
1. 6 जून 1981, 39 साल पहले 9 बोगियों की यात्रियों से खचाखच भरी एक ट्रेन मानसी-सहरसा रेल खंड पर बदला घाट-धमारा घाट स्टेशन के बीच बागमती नदी पर बने पुल संख्या-51 पर पलट गई थी। ट्रेन की सात बोगियां उफनती बागमती में जा गिरी थी। यह ट्रेन मानसी से सहरसा को जा रही थी। बताते हैं कि इस हादसे में तीन सौ लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन स्थानीय लोग इस आंकड़ें को बहुत कम मानते हैं।
2. इस हादसे में सरकारी आंकड़ों के अनुसार 300 से ज्यादा मौतें हुईं थीं और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। आज ही के दिन 20 अगस्त, 1995 को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच हुई भयानक टक्कर हुई थी।
3. 26 नवंबर, 1998 को जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस पंजाब के खन्ना में फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई थी, जिसमें 212 लोगों की मौत हो गई थी।
4. 2 अगस्त, 1999 को गैसल ट्रेन (Gaisal train) दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे (North Frontier Railway) के कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 285 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसमें 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
5. हावड़ा से चैन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां डिरेल होकर मालगाड़ी से टकरा गई। एक्स्प्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गिया और बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरी। कुछ देर बाद तीसरे ट्रैक पर आ रही हावड़ा बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 288 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 900 से भी ज्यादा लोगों घायल हो गए।
#railways #India #rail #trains #bharat #heygagana #genralknowledge #history
#bhagmatiriver #firozabad #express #gaisaltrain #odisha